Construction hub

Construction hub

How to start construction business | construction business ideas | कंस्ट्रक्शन का व्यवसाय कैसे शुरू करें

How to start construction business | construction business ideas | कंस्ट्रक्शन का व्यवसाय कैसे शुरू करें  



How to start construction business

कंस्ट्रक्शन व्यवसाय आज के दौर में सबसे अच्छे व्यवसायों में से एक है। लेकिन कंस्ट्रक्शन व्यवसाय करना हर किसी के बस की बात नहीं है।कंस्ट्रक्शन व्यवसाय उस व्यक्ति के लिए अनुकूल है जो बहुत अधिक मेहनती और धैर्य रखता हो। 

कंस्ट्रक्शन व्यवसाय दो प्रकार के प्रोजेक्टो जैसे प्राईवेट अथवा गर्वनमेंट पर आधारित हो सकता है। प्राइवेट प्रोजेक्ट से मतलब जब कार्य निजी रूप या कुछ के हितों में हो जबकि गर्वनमेंट प्रोजेक्ट जिनको सरकार किसी कंपनी को परियोजना का दायित्व सौंप देती है।जोकि टेंडर प्रक्रिया द्वारा हासिल किया जाता है।

कंस्ट्रक्शन व्यवसाय  शुरू करने के शुरुआती दिनों में अनेक प्रकार की चुनौतियों का सामना करना पड़ता है।

किसी भी कंस्ट्रक्शन व्यवसाय को चलाने के लिए अनुभव और जरूरी नियमों को जानना भी आवश्यक होता है।अगर आप स्वंम का कंस्ट्रक्शन व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं तो कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां है जिनको जानकर आपको कंस्ट्रक्शन व्यवसाय शुरू करने में मदद करेंगी। और आप अपने लक्ष्य की ओर अग्रसर होंगे।


कंस्ट्रक्शन व्यवसाय के लिए उपयुक्त अनुभव

अगर आप कंस्ट्रक्शन व्यवसाय करने का मन बना चुके है तो उसके लिए आपको कंस्ट्रक्शन व्यवसाय से संबंधित जानकारियों को समझना होगा उसके लिए आपको किसी ठेकेदार के साथ काम करके अथवा व्यवसाय के दौरान किसी ठेकेदार से संपर्क के माध्यम से आप काम का अनुभव ले सकते हैं।

एक कंस्ट्रक्शन व्यवसाय ही नहीं बल्कि किसी भी प्रकार के व्यवसाय के लिए उस व्यवसाय से संबंधित जानकारी का होना अति आवश्यक है।

कंस्ट्रक्शन व्यवसाय का रजिस्ट्रेशन

व्यवसाय के रजिस्ट्रेशन के नियम निर्देश भिन्न राज्यों में अलग-अलग हो सकते हैं। कंपनी के रजिस्ट्रेशन के लिए भारत सरकार ने कंपनी अधिनियम के अनुसार कंपनी को प्राइवेट लिमिटेड, पब्लिक लिमिटेड, सोल प्रोपाइटरशिप , पार्टनरशिप फर्म या लिमिटेड लाइविलिटी पार्टनरशिप के रूप में काॅर्पोरेट मामले के मंत्रालय (MCA) के साथ रजिस्टर्ड होना होगा।

व्यवसाय का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट प्राप्त करने के लिए कंपनी के मालिक को GST नंबर और सेल्स टैक्स नंबर को प्राप्त करना अनिवार्य है।

यदि व्यवसाय में कर्मचारियों को रखने की क्षमता 20 से अधिक है तब उस स्थिति में कंपनी के मालिक को अन्य दस्तावेजों की आवश्यकता होगी जैसे कंपनी का टीन नंबर, पीडब्ल्यूडी लाईसेंस, कंपनी का अपना बैंक अकाउंट, कंपनी के कर्मचारियों का ईपीएफओ में रजिस्ट्रेशन तथा श्रमिकों के लिए इंश्योरेंस आदि।

कंस्ट्रक्शन संबंधी उपकरण

कंस्ट्रक्शन व्यवसाय के लिए उपकरणों का अहम योगदान होता है।इस बात को दुसरी तरह कहे तो बिना उपकरणों के कंस्ट्रक्शन व्यवसाय को शुरू नहीं किया जा सकता है इसके लिए आप कुछ कम पुंजी वाले उपकरण खरीद सकते हैं तथा कुछ को आप भाड़े पर ले सकते हैं।

व्यवसाय के लिए आपको, कंक्रीट मिक्सचर मशीन , जनरेटर, टैक्टर, ड्रिल मशीन आदि उपकरणों की आश्यकता होती है।

कंस्ट्रक्शन संबंधी कर्मचारियों की भर्ती

कंस्ट्रक्शन व्यवसाय चलाने के लिए आपको टीम के साथ चलना होगा। अर्थात आप अकेले कंपनी नहीं चला सकते हैं।कंपनी को चलाने के लिए आपको राजगीर मिस्री, पलांबर, कारपेंटर, पेंटर, साइट इंजीनियर आदि को टीम में शामिल करना होगा। इंजीनियर के विकल्प में आप सुपरवाइजर को नियुक्त कर सकते हैं।

व्यवसाय के कर्मचारीयों का इंस्योरेंस (बीमा) करवाना

कंस्ट्रक्शन कंपनी में कार्य करने वाले कर्मचारियों और श्रमिकों का काम जोखिम भरा होता है। किसी भी समय दुर्घटना, क्षति, बिमारी, या किसी कारण वश श्रमिक की मृत्यु होना जैसी अनेक समस्याओं से बचने के लिए व्यवसाय को अपने श्रमिकों का इंस्योरेंस करवाने की सलाह दी जाती है। श्रमिकों का इंस्योरेंस करवाने से कंपनी के मालिक को तनाव से मुक्त तथा श्रमिकों के अंदर अपने विश्वास के प्रति जागरूकता आएगी।

व्यवसाय के लिए आवश्यक पुंजी स्त्रोत 

कंस्ट्रक्शन व्यवसाय को चलाने के लिए तथा टीम को सैलरी देने के लिए कंपनी को निवेश करना होता है इसके लिए कंपनी कार्यकाल के दौरान कंपनी के लिए उपयुक्त उपकरणों को भाडो तथा श्रमिकों के लिए कैश कि आवश्यकता को पूरा करने के लिए नकदी की आवश्यकता होती है नकदी संकट के समय आप बैंक अथवा लोन देने वाले संस्थानों का विकल्प चुन सकते हैं।

आजकल अनेक प्राईवेट बैंक या लोन कंपनीया आसान विकल्पों के साथ आकर्षक ब्याज दरों पर नकदी उपलब्ध कराती है।



आशा करता हूँ यह पोस्ट आपको जरूर पसंद आया होगा। यदि इसमें कोई त्रुटि रह गयी हो तो उसके लिए मुझे क्षमा करते हुए उस त्रुटि की ओर मेरा ध्यान केंद्रित करवाएं ताकि हम उसमे सुधार कर सकें।आप मेरे फेसबुक पेज कंस्ट्रक्शन हब को फोलो कर सकते हैं।

धन्यवाद।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ