Construction hub

Construction hub

Top 10 most expensive home in India | Luxurious houses in India | भारत के टॉप 10 महंगे घर

Top 10 expensive houses in India | Most expensive homes in India | Luxurious houses in India | Top 10 most expensive home in India | भारत के टॉप 10 महंगे घर


इस दुनिया में सभी प्रकार के लोग रहते हैं कुछ सौभाग्यशाली हैं जिनके पास सभी प्रकार की सुविधाएं हैं जबकि कुछ के पास नहीं है। आज की दुनिया में बहुत से लोग हमेशा उन चीजों के बारे में शिकायत कर रहे हैं जो उनके पास नहीं है जिनके पास घर है,वह बंगला चाहता है जिसके पास बंगला है, वह महल चाहता है और महल में रहने वाला एक द्वीप चाहता है । यह कभी न खत्म होने वाली ख्वारिश चलती रहती है।

Top 10 expensive houses in India


खुद का घर होना कोई बड़ी बात नहीं है लेकिन एक लग्जरी घर होना किसी सपने से कम भी नहीं है। एक लग्जरी घर, रहने वाले व्यक्ति अपने जीवन की विलासिता को अधिक आकर्षित करता है।

भारतीय संस्कृति, भाषा से लेकर स्थिति तक विविधता में समृद्ध देश है। भारत में कुछ ऐसे घर हैं जिनको देखकर आप आश्चर्यचकित हो सकते हैं तो आइए जानते हैं कि भारत में टॉप 10 सबसे महंगे घर और उनकी कीमत 


Antilia (एंटीलिया)

एंटीलिया भारत के दक्षिणी मुंबई में स्थित, भारतीय बिजनेसमैन मुकेश अंबानी का घर है कि उनका अपना निजी घर है।

मुकेश अंबानी का नाम दुनिया के सर्वश्रेष्ठ अमीर लोगों में आता है वह दुनिया के दूसरे और भारत के पहले और सबसे महंगें घर एंटीलिया (anitilia)  के मालिक हैं।

Antilia

एंटीलिया 27 मंजिला आलीशान इमारत 40000 स्क्वायर फीट एरिया में बना हुआ है घर में 168 कारों का 7 मंजिलों वाला गैराज है साथ ही घर में स्विमिंग पूल, बाॅलरूम, 3 हेलीपैड, मंदिर, गार्डन, 2 मंजिला, हेल्थ सेंटर और 50 लोगों के लिए होम थिएटर भी है।

एंटीलिया भारत का सबसे महंगा घर तो है ही दुनिया के टॉप घरों में भी शामिल है फोर्ब्स पत्रिका (forbs magazine) के मुताबिक एंटीलिया की मार्केट वैल्यू करीब 6000 करोड़ रुपए हैं। 


JK house ( जेके हाउस)

जेके हाउस ( JK house ) भी भारत के दक्षिण मुंबई में स्थित है जैके हाउस के मालिक गौतम सिंघानिया हैं।

जेके हाउस ( JK house ), एंटीलिया के बाद भारत की दूसरी सबसे ऊंची नीजी इमारत है। घर 16000 स्क्वायर फीट में फैला हुआ है घर में 37 फ्लोरों का बना हुआ है जिनमें से 10 फ्लोरों को सिर्फ पार्किंग, स्विमिंग पूल, स्पा, और हेलीपैड है।


JK house

37 मंजिला जेके हाउस का डिजाइन दिखने में अंबानी परिवार के घर एंटीलिया जैसा ही दिखाई देता है पहले और दूसरे फ्लोरों पर दुकानें है जबकि तीसरे फ्लोर से लेकर 14 फ्लोर के बीच पार्किंग डेवेलप किया गया है। 142.56 मीटर ऊंचे इस घर में 15वें फ्लोर से लेकर 18वें फ्लोर के बीच एक म्यूजियम बनाया गया है।19वें फ्लोर पर सर्विस फ्लोर को डिवेलप किया गया है जबकि हाउस में 19वें फ्लोर से 36वें फ्लोर तक रिहाइश एरिया और अन्य सुविधाओं के साथ एसी प्लांट रूम भी उपलब्ध है।

जेके हाउस भारत के दूसरे सबसे महंगें घर की कीमत लगभग 6000 करोड़ रुपए है।

Abode (एबोड़)

अबोड़ (Abode) भारत का तीसरा सबसे महंगा घर भारत के मुंबई में भारतीय बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के छोटे भाई अनिल अंबानी का घर है।

Abode

अनिल अंबानी के पाॅली हिल में स्थित अबोड़ (Abode) मुंबई की ऊंची इमारतों में से एक है। 16000 स्क्वायर फीट एरिया की इमारत की ऊंचाई करीब 66 मीटर है।

सी फेसिंग इस इमारत में दुनिया की सभी प्रकार की सुख-सुविधाओं का इंतजाम है घर में आधुनिक पार्किंग और स्विमिंग पूल भी उपलब्ध है।

बिजनेस इंसाइडर ने इस इमारत की  कीमत करीब 5000 करोड रुपए का अनुमान लगाया है।


Jaetia house (जटिया हाउस)

जटिया हाउस (Jaetia house) मुंबई के दक्षिणी छोर पर सबसे ऊंचाई पर बसा मालाबार हिल्स का अपनी हरियाली, शांति, सुंदर नजारों के चलते दुनिया के सबसे महंगे आवासीय इलाकों में से एक है।

Jaetia house

जटिया हाउस के मालिक कुमार मंगलम बिड़ला भारत के सबसे बड़े और सबसे अमीर बिजनेसमैन टायकून में से एक है।

समुद्री नजारों से रहित बंगले में करीब 20 बेडरूम हैं बंगले में एक सुंदर बगीचा है जिसमें एक सुंदर तालाब और केंद्रीय आंगन मौजूद हैं।

जटिया हाउस का क्षेत्रफल लगभग 31495 स्क्वायर फीट है। मालाबार हिल्स में संपत्ति की दर लगभग 1.7 ₹ लाख रुपए प्रति वर्ग फुट है।

Mannat (मन्नत)

बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान का 6 स्टोरीज सी फेसिंग बंगला बांद्रा वेस्ट के बैंडस्टैंड पर स्थित है। यह एक हेरिटेज बिल्डिंग के साथ टूरिस्ट स्पॉट भी हैं।

Mannat


6 फ्लोर के इस शाही घर, खूबसूरत लाॅन और बड़ी-बड़ी फ्रेंच विंडो जिनसे समुद्र का नजारा साफ नजर आता है।

Mannat (मन्नत), 6 मंजिला घर है और इसमें लिविंग रूम, गेस्ट रूम के अलावा, ऑफिस, लाइब्रेरीज, जिम, एंटरटेनमेंट रूम और कार पार्किंग के लिए अच्छी जगह है।

मन्नत 6000 स्क्वायर फिट का है इसमें 5 बैडरूम है मल्टीपल लिविंग रूम एक जिम और लाइब्रेरी है।

घर का इंटीरियर खुद पत्नी गौरी खान ने डिजाइन किया है।

इससे पहले मन्नत गुजरात के पारसी केकू गांधी का घर था तब यह विला वियाना नाम से जाना जाता था।

शाहरुख ने 1995 में इसे ₹15 करोड़ में खरीदा और मन्नत नाम दिया अब इसकी कीमत लगभग 200 करोड़ रुपए बताई जाती है।

Jindal house, Mumbai जिंदल हाउस, मुंबई

सज्जन जिंदल भारत के सबसे धनी बिजनेसमैनों में से एक हैं जिन्हें भारत की सबसे बड़ी स्टील निर्माता जेएसडब्ल्यू (JSW) स्टील है सज्जन जिंदल को किसी प्रकार के परिचय की आवश्यकता नहीं है। जिंदल परिवार पहले से ही मुंबई और देश के अन्य हिस्सों में अनेक प्रकार की संपत्तियों के मालिक हैं।

Jindal house


सज्जन जिंदल ने उस समय सुर्खियां बटोरी जब उन्होंने शहर में समुद्र के सामने वाला बंगला 400- 500 करोड़ रुपए में खरीदा, यह संभवत भारत में किसी घर के लिए अब तक का सबसे महंगा सौदा था जब तक कुमार मंगलम बिड़ला ने उस समय बाद प्रसिद्ध जटिया उसमें अधिग्रहण के साथ इसे पीछे छोड़ दिया।

मुंबई में जिंदल हाउस नेपियन सी रोड पर स्थित है और यह कभी बेल्जियम दूतावास हुआ करता था तब इसी कीमत तकरीबन 125 करोड़ थी इसकी कीमत में ₹300 करोड़ की बढ़ोतरी रियल स्टेट की दुनिया में देखी गई सबसे बड़ी मार्क-अप (mark-up) में से एक थी।


Jindal house, Delhi जिंदल हाउस, दिल्ली 

Jindal house, Delhi


जिंदल हाउस (दिल्ली), यह जिंदल परिवार का दूसरा घर है जो नवीन जिंदल का घर है नवीन जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड के चेयरमैन हैं और वर्तमान समय में कांग्रेस पार्टी के दिग्गज नेता भी हैं। इनका बंगला दिल्ली शहर में स्थित है। बंगला लगभग 3 एकड़ में बना हुआ है जिसकी कीमत लगभग 130- 150 और रुपए हैं।

Sky house (स्काई हाउस)

sky house


Sky house (स्काई हाउस),विजय माल्या का अलीशान घर भारत के बेंगलुरु में है यह पैंटहाउस जमीन से 400 फीट ऊपर स्थित है। किंगफिशर टावर का ऊपरी हिस्से में ब्रैकट स्लैट की तरह डिजाइन किया गया है। विजय माल्या ने इसे अपने पैतृक घर को तोड़कर 4.5 एकड़ एरिया में बनाया है पैंटहाउस का 34 और 35 मंजिल 40000 वर्ग फुट के आसपास एरिया है जिसके ऊपर एक हेलीपैड भी है।पैंटहाउस में एक बहुत बड़ा सा स्विमिंग पूल है पैंटहाउस में दो प्राइवेट लिफ्ट है जो सिर्फ पैंटहाउस तक ही जाती है, यह लिफ्ट किसी और फ्लोर पर नहीं जाती है।

Retirement home (रिटायरमेंट होम)

Retirement home


Retirement home (रिटायरमेंट होम), रतन टाटा ग्रुप ऑफ के पूर्व चेयरमैन है, उनका बंगला समुद्र के किनारे स्थित है जो कि देखने में बहुत शानदार लगता है रतन टाटा ने इस शानदार घर को 2015 में खरीदा था इस रियल स्टेट संपत्ति का अनुमानित मूल्य लगभग 150 करोड़ है फर्श से छत तक की खिड़की वाले इस शानदार व्हाइट हाउस में 13350 वर्ग फुट के क्षेत्र के साथ समुद्र का मनोरम दृश्य दिखाई देता है।

Ruia house (रूईया हाउस)

एस्सार ग्रुप के मालिक रूईया परिवार दिल्ली के पॉश इलाके में जोरबाग में अपना घर स्थित है। एस्सार ग्रुप आॅयल, स्टील और शिपिंग बिजनेस करता है।

Ruia house


रूईया हाउस लगभग 1250 वर्ग गज में बना हुआ है जिसमें बिल्डिंग का एरिया 120000 वर्ग फुट है।

बंगले के अगल-बगल में एस्कॉर्ट्स की नंदा फैमिली, पूर्व केंद्रीय मंत्री नटवर सिंह और मेनका गांधी जैसी हस्तियों का भी निवास स्थान है।



आशा करता हूँ यह पोस्ट आपको जरूर पसंद आया होगा। यदि इसमें कोई त्रुटि रह गयी हो तो उसके लिए मुझे क्षमा करते हुए उस त्रुटि की ओर मेरा ध्यान केंद्रित करवाएं ताकि हम उसमे सुधार कर सकें।आप मेरे फेसबुक पेज कंस्ट्रक्शन हब को फोलो कर सकते हैं।

धन्यवाद।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ