What is pipe in Hindi | Types of pipe in Hindi | types of pipe | पाइप क्या होती है | पाइपों के प्रकार
तरलीय पदार्थों जैसे पानी, तेल, गैस, भाप आदि को एक स्थान से दूसरे स्थान तक सुगमता से पहुंचाने के लिए पाइपों का इस्तेमाल किया जाता है। पाइप और ट्यूब एक जैसे होते हैं लेकिन दोनों में कुछ अंतर होता है। पाइपों के साइज की मेजरमेंट ( measurements ) को अंदर के व्यास से लिया जाता है। यह हमेशा बाजार से खरीदने पर हमें लंबाई में मिलते हैं जबकि ट्यूब का साइज बाहरी व्यास से लिया जाता है , बाजार में ट्यूब वजन के अनुसार मिलता है।
पाइप्स, ट्यूब की अपेक्षा मोटी होती है यह है कॉमन साइजों में उपलब्ध होती है यह साइज इस प्रकार है जैसे 1/2", 1", 2(1/2)", 3", 4"
दोस्तों, हमने पिछले आर्टिकल में हमने पाइपों के जॉइंट्स के विषय पर चर्चा की थी, इस आर्टिकल से संबंधित हम प्लंबिंग प्रणाली में उपयोग किए जाने वाले विभिन्न प्रकार के पाइपों के प्रकारों पर चर्चा करेंगे जानेंगे कि कितने प्रकार के पाइप का उपयोग किया जाता है।
पाइपों के प्रकार | types of pipe
Cast iron pipe | कास्ट आयरन पाइप | ढलवां लोहे का पाइप
यह पाइप ढलवां लोहे से बने होते हैं पाइपों का साइज 5 सेन्टीमीटर से 120 सेन्टीमीटर व्यास तक होता है इन पाइपों को एक दूसरे से जोड़ने के लिए एक सिरे पर साॅकेट (socket) , फ्लैंज (flange) और दूसरे सिरे पर स्पाइगोट (spigots) बना होता है।
![]() |
cast iron pipes |
कास्ट आयरन (Cast iron ) पाइपों का उपयोग शहरों के जल वितरण और पीने के पानी को एक स्थान से दूसरे स्थान तक ले जाने के लिए किया जाता है।
कास्ट आयरन (Cast iron ) पाइपों के ऊपर जिंक ( Zink ) की कोटिंग किया जाता है यह कोटिंग पाइपों को जंग से सुरक्षित रखता है कुछ पाइपें meliabal cast iron के भी बनाए जाते हैं।
इन पाइपों का उपयोग हाई प्रेशर के लिए उपयोग किया जाता है। जैसे आयल पाइपलाइन आदि,
कास्ट आयरन (Cast iron ) पाइपों की सामान्य लंबाई 12 फीट होती है लेकिन 20 फीट तक की लंबाई प्राप्त की जा सकती है।
Acrylonitrile butadiene styrene pipe | ABS pipe
एबीएस (ABS) और पीवीसी (PVC) पाइपें दिखने में समान होती हैं लेकिन एबीएस (ABS) पाइपों का रंग काला जबकि पीवीसी (PVC) पाइपों का रंग सफेद होता है।
![]() |
abs pipes |
एबीएस पाइपें मजबूत और सख्त होती हैं यह ज्यादा ठंडे इलाकों में ठंडे तापमान को संभालने में बेहतर है। लेकिन यह सीधे सूर्य के प्रकाश के संपर्क में आ सकता है।
एबीएस (ABS) पाइपों को सख्त बनाने के लिए बीपीए ( Bisphenol A) का इस्तेमाल किया जाता है। बीपीए (Bisphenol A), आमतौर पर भोजन और पानी के कंटेनरों सहित सभी प्रकार के प्लास्टिक सामग्रियों में मौजूद होता है
इस प्रकार के पाइपों का उपयोग घरों से सीवेज और अपशिष्ट जल निकालने के लिए किया जाता है।
Brass pipe | ब्रास पाइप | पीतल का पाइप
पीतल का पाइप तांबे और जस्ते का मिश्र धातु है पीतल का उपयोग व्यापक रूप से घरेलू सामानों तालों, बियरिंग, डोरकोब्स और प्लंबिंग से संबंधित अनुप्रयोगों जैसे गर्म या ठंडा पानी को एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुंचाने के लिए किया जाता है ।
![]() |
brass pipe |
पीतल के पाइपों का उपयोग पानी को गर्म करने वाले यंत्रों AC की पाइपों आदि के लिए किया जाता है । इन पाइपों को आसानी से बैंड किया जा सकता है यह पाइप पीतल के बने होने के कारण गर्मी के सुचालक होते हैं।
पीतल का उपयोग प्लंबिंग टाइपों के लिए किया जाता है लेकिन बहुत अधिक महंगा होने कारण बहुत कम ही इस्तेमाल होता है लेकिन पीतल की फिटिंग्स अधिक सामान्य है।
Copper pipe | काॅपर पाइप | तांबे का पाइप
तांबे के पाइप छोटे व्यास के बने होते हैं चूंकि तांबे पर जंग नहीं लगता जिस कारण यह पाइप लंबे समय तक टिकाऊ होते है।
![]() |
copper pipes |
हालांकि तांबा महंगा धातु है इसलिए इसका उपयोग सीमित स्थानों पर ही किया जाता है तांबे के पाइपों का उपयोग पानी को गर्म करने वाले यंत्रों AC की पाइपों आदि के लिए किया जाता है ।
इन पाइपों को आसानी से बैंड किया जा सकता है यह पाइप तांबे के बने होने के कारण गर्मी के सुचालक होते हैं।
Aluminum Pipe
यह पाइप एल्युमीनियम धातु का बना होता है यह बहुत हल्के होते है अत: इसका प्रयोग पानी के जहाज या सिंचाई के लिए अस्थाई लाइन को लगाने के लिए और बड़े बड़े पार्क मे पानी छिड़कने इत्यादि कार्य के लिए किया जाता है इनका व्यास 1/2″ से 6″ तक के लम्बाई 18 फुट तक होता है इनके जोड़ Clamp, Hook द्वारा लगाये जाते है ।
Steel Pipe
![]() |
steel pipes |
यह पाइप बहुत हल्के और मजबूत होते है यह स्टील के बने होते है परन्तु बहुत मंहगे होते है इनका प्रयोग ज्यादातर अधिक दवाब वाली पाइप लाइन के लिए किया जाता है इनको रिवेटिंग या वेल्डिंग द्वारा जोड़ा जाता है इनका व्यास 1/2″ से 8″ तक व लम्बाई 12 फुट तक होती है।
Chlorinated poly vinyl chloride pipes | cPVC pipes
क्लोरीनयुक्त- पॉलिविनाइल क्लोराइड पॉलिविनाइल क्लोराइड के क्लोरीनीकरण द्वारा निर्मित थर्मोप्लास्टिक हैं इस प्रकार के पाइपों का उपयोग ठंडे और गर्म (लगभग 180° F) के लिए किया जा सकता है।
![]() |
cpvc pipe |
यह पाइप टिकाऊ ,लचीला और उपयोग में आसान होते हैं। यह मानक पीवीसी (PVC) पाइपों की तुलना में उच्च तापमान का सामना कर सकते हैं।
यह पाइप काफी लंबे समय तक चलते हैं और इन पाइपों का इस्तेमाल ज्यादातर घरों में किया जाता है।
Un plasticized polyvinyl chloride pipes | uPVC pipe
uPVC का फुल फॉर्म Un plasticized polyvinyl chloride होता है। इन पाइपों को कठोर पीवीसी (PVC) पाइप और फिटिंग के रूप में भी जाना जाता है।
![]() |
upvc pipe |
रेजिडेंशियल और कमर्शियल इमारतों में सभी प्लंबिंग उद्देश्यों के लिए उपयोग किया जाता है इन पाइपों का ज्यादातर इस्तेमाल केमिकल फैक्ट्रीयों में किया जाता है ।
इनका उपयोग केमिकल्स को एक जगह से दूसरी जगह पर भेजने में किया जाता है यूपी वी सी (uPVC) पाइप केमिकल के लिए एक अच्छा प्रतिरोधी होता है जिस कारण इन पाइपों का उपयोग फैक्ट्री और प्लांट्स में होता है।
polyvinyl chloride pipes | PVC pipe
PVC का फुल फॉर्म poly vinyl chloride (पॉलिविनाइल क्लोराइड) है। यह पाइप देखने में सामान्य और यूपी वी सी (uPVC) और सीपी वी सी (cPVC) पाइपों से सस्ते होते है।
![]() |
pvc pipe |
इन पाइपों का उपयोग घरों में वेस्ट, अपशिष्ट पानी को बाहर निकालने के लिए किया जाता है जैसे बारिश का पानी, टॉयलेट और बाथरूम का पानी।
Reinforced Cement concrete pipes | RCC pipes | आर सी सी पाइप
RCC pipe , जिस का फुल फॉर्म Reinforced Cement concrete pipes है। यह पाइप सीमेंट कंक्रीट से तैयार की जाती है। पाइपों को मजबूती प्रदान करने के लिए सीमेंट में बारिक तारो का प्रयोग किया जाता है। बाजार में यह पाईप, छोटे और बड़े साइजों में उपलब्ध होती है। इन पाइपों का अधिकतर उपयोग अंडर ग्राउंड सीवर में किया जाता है।
Galvanized iron pipe | G.I. pipe | जी आई पाइप
G.I. pipe ( जी आई पाइप) जिसका फुल फॉर्म Galvanized iron pipe है। यह पाइपें लोहे की सीट को बट्ट वेल्ड करके बनाई जाती है।
![]() |
Galvanised Iron Pipe |
पाइपों के बाहर व अंदर की सतह पर जंग से बचने के लिए जिंक (zink) की कोटिंग की जाती है। इन पाइपों का उपयोग घर में पानी को पहुंचाने के लिए किया जाता है।
यह पाइपें 1/2 " से 12" तक के डायमीटर में उपलब्ध होती हैं। इन पाइपों को आपस में जोड़ने के लिए पाइपों के सिरों पर भी BSP ( British standard pipe ) थ्रेड्स कटी होती है। जिन्हें कुछ स्थानों पर चूड़ियां भी बोला जाता है।
Lead pipe | लेड पाइप
इन पाइपों का उपयोग घरेलू कार्य के लिए किया जाता है। इन पाइपों को सोल्डरिंग प्रक्रिया द्वारा जोड़ा जाता है। जिसे विप्ड (wiped) भी कहा जाता है। इसका उपयोग पानी को शुद्ध करने वाले यंत्रों में किया जाता है।
Hydraulic pipes | हाइड्रोलिक पाइप
Hydraulic ( हाइड्रोलिक ) पाइपों के जॉइंट्स सबसे अधिक मजबूत होते हैं इन पाइपों के किनारों पर फलैंज को सेट किया जाता है तथा स्क्वायर बोल्ट की सहायता से फलैंज को जोड़ा जाता है। इन पाइपों का उपयोग मशीनरी आदि में आॅयल आदि के संचालन के लिए किया जाता है।
Asbestos or cement pipe | एस्बेस्टस और सीमेंट पाइपें
![]() |
Asbestos or cement pipe |
Stoneware pipe | स्टोन वेयर पाइप
Canvas pipe | कैनवास पाइप
Canvas ( कैनवास ) पाइपें कपड़े से बनी होती है इनका उपयोग उन स्थानों पर किया जाता है जहां पर पानी को कुछ समय के लिए एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुंचाना हो।
![]() |
Canvas pipe
इन पाइपों का उपयोग फायर होस रील ड्रम के द्वारा आग बुझाने के लिए किया जाता है।
Vinyl pipe | rubber or nylon pipe| विनाइल पाइप | रबड़ और नायलॉन पाइप
![]() |
Vinyl pipe |
Polythene pipe | पाॅलीएथिलीन पाइप
High-density polyethylene pipes | HDPE pipes
Low-density polyethylene pipes | LDPE pipes
सम्बंधित विषय
- वाॅल्व के प्रकार और उनके कार्य
- गेट वाॅल्व क्या होता है ?
- पाइप क्या होती है | पाइपों के प्रकार
- UPVC , CPVC और PVC पाइपों में क्या अंतर है?
- टॉप १० बेस्ट सेनेटरी वेयर ब्रांड्स इन इंडिया
- विभिन्न प्रकार के पाइपों के जॉइंट्स
- प्लंबिंग के लिए इस्तेमाल होने वाले सामानों की सूची
- प्लंबिंग में इस्तेमाल होने वाले ट्रैप क्या होते हैं और इनके प्रकार और उपयोग क्या है?
धन्यवाद।
3 टिप्पणियाँ
इस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.
जवाब देंहटाएंThanks for the lovely information that motivates a lot and gives proper information to information seekers, please provides few information about MS Pipe Dealers who dealers in Seamless Pipe and Galvanized Pipe.Galvanized Pipe Dealers
जवाब देंहटाएंAt this era the demand are increasing and JRS Pipes and tubes who also known as a gi pipe dealers.
जवाब देंहटाएं