Construction hub

Construction hub

मात्र 6 सेकंड में इन आमों के बीच छिपे तोते को ढूंढने वाला बिजनौरी होगा असली तुर्रम खां

मात्र 6 सेकंड में इन आमों के बीच छिपे तोते को ढूंढने वाला बिजनौरी होगा असली तुर्रम खां : Optical Illusion

Optical Illusion: जैसा कि आपको पता ही है कि आम का सीजन आ रहा है आम देखकर आपके मुंह में पानी आना स्वाभाविक है इसलिए आपके सामने एक ऐसा चैलेंज है जो आपकी आंखों को चौंधिया देगा आपके सामने ऑप्टिकल इल्यूजन से संबंधित एक पिक्चर दिखा रहे हैं इस पिक्चर को देखकर आपके मुंह में पानी आ जाएगा साथ ही आपको अपने को कंट्रोल करते हुए चैलेंज को पूरा करना है 



जानें क्या है चैलेंज

दरअसल, इन आमों की पिक्चर में एक तोता छिप कर बैठा है. आपको महज 6 सेकेंड के भीतर इन आमों के बीच छिपे तोते को ढूंढ़ कर दिखाना है. बता दें कि आपको ये चैलेंज जितना आसान लग रहा है, उतना आसान है नहीं. इस चैलेंज को अच्छे-अच्छे लोग तय समय में पूरा नहीं कर पाए हैं. इसलिए अगर आप असली तुर्रम खां हैं, तो आप इस फोटो में छिपे तोते को मात्र 6 सेकेंड में ढूंढ़ के दिखाएं.



मैं अपने सभी रिडर्स को बताना चाहता हूं कि इसके पीछे हमारा बस मक्सद इतना है कि हम अपने रीडर्स की ऑब्जर्वेशन पावर चेक कर सकें और साथ ही उसके कॉन्सनट्रेशन लेवल को माप सकें. बता दें कि तय समय के भीतर इस ऑप्टिकल इल्यूजन वाले चैलेंज को सॉल्व करने वाले का ही ऑब्जर्वेशन पावर अच्छा माना जाएगा. हालांकि, जो लोग तय समय में तोते को नहीं ढूंढ़ पाएंगे, उनको निराश होने की जरूरत नहीं हैं, क्योंकि हमने इस इल्यूजन का जवाब नीचे दिया है, हमारे रीडर्स नीचे इसका जवाब देख सकते हैं. 


यहां देखें जवाब

जो उम्मीदवार अब तक इन आमों के बीच छिपे तोते को नहीं ढूंढ़ पाए हैं, वे यहां इसका जवाब देख सकते हैं.







सम्बंधित विषय

अगर आपके पास कोई प्रश्न है, तो निचे Comment करें। यदि आप इस आवेदन को उपयोगी पाते हैं, तो इसे अपने दोस्तों के साथ Share करें।

धन्यवाद।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ