vastu for living room size | tv position in living room as per vastu | vastu tips for living room decoration | living room vastu in hindi | living room vastu for west facing house | Living room as per vastus| लिविंग रूम कि वास्तु के अनुसार सजावट
लिविंग रूम घर का एक अहम हिस्सा होता है जहां पूरा परिवार एक साथ सबसे ज्यादा समय व्यतीत करता है।घर में आने वाले मेहमानों को हम लिविंग रूम में ही बैठाया जाता है। लिविंग रूम कि सजावट से आपके व्यक्तित्व कि पहचान होती है। घर के इस अहम हिस्से की हम किस प्रकार वास्तु के अनुसार सजावट कर सकते हैं।
- अगर आप घर निर्माण की करने की सोच रहे हैं तो आपको एक COA (Council of Architecture) से मंजूर (approved) आर्किटेक्ट (architect) कि राय के अनुसार घर के निर्माण को करवाना चाहिए। आपके आसपास अनेक प्रकार के डिजाइनर मिल जाएंगे लेकिन जब बात घर निर्माण कि हो तब आपका पहला विकल्प एक COA (Council of Architecture) से मंजूर (approved) आर्किटेक्ट (architect) हो।
आर्किटेक्चर अधिनियम, 1972 के प्रावधानों के तहत भारत सरकार द्वारा वास्तुकला परिषद (सीओए) का गठन किया गया है, जो 1 सितंबर, 1972 को लागू हुआ था। यह अधिनियम आर्किटेक्ट्स के पंजीकरण के लिए प्रदान करता है, अभ्यास आर्किटेक्ट द्वारा शिक्षा के मानकों, मान्यता प्राप्त योग्यता और अभ्यास के मानकों का अनुपालन किया जाना है। आर्किटेक्चर की रजिस्टर को बनाए रखने के अलावा पूरे भारत में पेशे की शिक्षा और व्यवहार को विनियमित करने के लिए काउंसिल ऑफ आर्किटेक्चर पर जिम्मेदारी होती है। इस प्रयोजन के लिए, भारत सरकार ने नियम बनाए हैं और वास्तुकला की परिषद ने भारत सरकार के अनुमोदन से आर्किटेक्ट्स अधिनियम में दिए गए नियमों के अनुसार नियम बनाए हैं।
- घर में लिविंग रूम को उत्तर पूर्व, पश्चिम या उत्तर पश्चिम दिशा उत्तम होती है। लिविंग रूम को अन्य कमरों जैसे बैंडरुम आदि कि अपेक्षा में बड़ा बनाना चाहिए।
- लिविंग रूम में फर्नीचर को इस प्रकार से लगाये जिससे आने जाने में घर के सदस्यों के मार्ग में कोई फर्नीचर या किसी प्रकार की बाधा ना आए।
- घर के निर्माण में अनेक प्रकार की तकनीकीयो का इस्तेमाल होता है। जैसे घर कि छत में डाउन बीम का इस्तेमाल होता है जोकि भवन कि संरचनात्मक मजबूती के लिए किया जाता है।अगर आप आर्किटेक्ट की राय के अनुसार घर कि प्लानिंग कर रहे हो तब आपको इस प्रकार कि समस्या नहीं आएगी क्योंकि स्ट्रक्चरल इंजीनियर भवन का स्ट्रक्चर आर्किटेक्ट के द्वारा तैयार किए गई नक्शे के अनुसार ही करता है।
- लेकिन अगर आप के लिविंग रूम में किसी प्रकार का डाउन बीम है तो आप उसको फॉल सीलिंग (False Ceiling) से कवर कर सकते हैं।
- भारतीय बाजार में घरों ख़ासकर लिविंग रूम की सजावट के लिए अनेक प्रकार की आर्टिफिशियल मटेरियल उपलब्ध है जिसके चलते हमारे और प्रकृति के बीच दूरी बन जाती है। नतीजा यह होता है कि घर में प्राकृतिक रोशनी, शीतल हवा अवरूद्ध हो जाती है जिससे घर में बिमारी, निगेटिविटि आदि का संचार होता है
- लिविंग रूम में पूर्व दिशा में सबसे ज्यादा या ज्यादा से ज्यादा खिड़कियां बनवाये। जिससे घर में भगवान सूर्य कि प्रात कालीन कोमल किरणें हमारे घर में उर्जा के रूप में प्रवेश करेगी।साथ ही शीतल हवा का भी संचरण बढ़ेगा।
- दक्षिण और पश्चिम भाग में आप कुछ स्पेशल कर सकते हैं जैसे कि आप शो पीस, टी वी , म्यूजिक सिस्टम जैसे एंटरटेनमेंट वाले गैजेट्स लगा सकते है।
- आप अपने लिविंग रूम में पूर्वजो की फोटो और जुड़ीं यादों को आप लगा सकते है। इससे अतिथियों और घर के सदस्यों पर पाज़िटिव असर पड़ता है।
- लिविंग रूम में बैठने की व्यवस्था इस प्रकार करें कि घर का मुखिया जिस स्थान पर बैठे तब मुखिया का चेहरा पूर्व अथवा उत्तर दिशा की ओर हो।
living room, vaastu ke anusaar | living room kee sajaavat ke anusaar
अगर आपके पास कोई प्रश्न है, तो निचे Comment करें। यदि आप इस आवेदन को उपयोगी पाते हैं, तो इसे अपने दोस्तों के साथ Share करें।
धन्यवाद।
0 टिप्पणियाँ