Construction hub

Construction hub

benefits of manufactured sand in Hindi | मैन्युफैक्चर्ड सैंड के फायदे

Benefits of manufactured sand in Hindi | मैन्युफैक्चर्ड सैंड के फायदे 

Benefits of manufactured sand in Hindi


रेत मजबूत कंक्रीट बनाने की एक महत्वपूर्ण सामग्री है जो आपके सपने के घर को सालों साल टिकाऊ बनाती है और यह नदी के तल और तट से लिया जाने वाला या क्रेशर से बनाए जाने वाला महीन पदार्थ है।

नदी के तट और तल से निकलने वाला रेत कंस्ट्रक्शन कार्यों के लिए इस्तेमाल किया जाता है नदी से रेत का खनन करना हमारी प्रकृति और पर्यावरण  के साथ खिलवाड़ होता है। अधिक खनन होने पर नदी के तट को काफी नुकसान तक होता है जिससे गांव में पानी पहुंच जाता है और बाढ़ जैसी समस्याएं उत्पन्न हो जाती है।

नदी के तट और तल से होने वाले खनन से बचने के लिए कृत्रिम रेत एक बेहतर विकल्प है कृत्रिम रेत जिसको हम मैन्युफैक्चर्ड सैंड भी कहते हैं यह पर्यावरण के लिए अच्छी और बेहतर ऑप्शन है।

दोस्तों, इस आर्टिकल में हम आपको मैन्युफैक्चर्ड सैंड के फायदे व खुबियां बता रहे हैं।

benefits of manufactured sand in Hindi


 सम्बंधित विषय


benefits of manufactured sand in Hindi | मैन्युफैक्चर्ड सैंड के फायदे 


  • कृत्रिम रेत अर्थात मैन्युफैक्चर्ड सैंड साफ होती है इसमें क्ले, मिट्टी और गंदगियां नहीं होती है।


  • मैन्युफैक्चर्ड सैंड के अच्छे ग्रेडेशन के कारण उस से बने कंक्रीट की स्ट्रेंथ बढ़ती है।


  • मैन्युफैक्चर्ड सैंड से बने कंक्रीट से ग्रेडेशन, हनीकॉन्बिंग या कैपिलरीज जैसे प्रॉब्लम्स नहीं होते। इसलिए इसकी ड्यूरेबलिटि अच्छी होती है।


  • मैन्युफैक्चर्ड सैंड नदी के रेत के मुकाबले एक किफायती और बेहतर ऑप्शन है और यह पर्यावरण के लिए भी अच्छी है।

  • यह निर्माण कार्यों के लिए आवश्यक अनुपात में वर्गीकृत होता है।

  • इसमें कार्बनिक और घुलनशील पदार्थ नहीं होते हैं जो सीमेंट सेटिंग समय को प्रभावित करता है।

  • यह नदी रेत से सस्ता होता है।

  • इसको नदी रेत की तुलना में आसानी से प्राप्त किया जा सकता है।

  • यह किफायती और पर्यावरण के अनुकूल सामग्री है।


benefits of manufactured sand in Hindi

सम्बंधित विषय

आशा करता हूँ यह पोस्ट आपको जरूर पसंद आया होगा। यदि इसमें कोई त्रुटि रह गयी हो तो उसके लिए मुझे क्षमा करते हुए उस त्रुटि की ओर मेरा ध्यान केंद्रित करवाएं ताकि हम उसमे सुधार कर सकें।आप मेरे फेसबुक पेज कंस्ट्रक्शन हब को फोलो कर सकते हैं।

धन्यवाद।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ