What is valve in Hindi | what is valve and their uses | types of valve in piping system in Hindi
What is valve in Hindi | वाॅल्व क्या होता है ?
वाॅल्व एक प्रकार का मेकेनिकल उपकरण है जिसका उपयोग पाइप में तरल अथवा गैसीय प्रवाह को नियंत्रित और निर्देशित करने के लिए किया जाता है।
सम्बंधित विषय
- सोल्डरिंग क्या है | सोल्डरिंग के प्रकार
- पाइप क्या होती है | पाइपों के प्रकार
- UPVC , CPVC और PVC पाइपों में क्या अंतर है
What does valve works | वाॅल्व क्या काम करता है?
वाॅल्व के द्वारा, बहने वाले प्रवाह को कम अथवा ज्यादा कर सकते हैं। वाॅल्व के द्वारा बहने वाले पदार्थों को बंद अथवा चालू कर सकते हैं। वाॅल्व के द्वारा बहने वाले पदार्थों के प्रवाह की दिशा को बदला जा सकता है।
वाॅल्व के द्वारा गैसीय पदार्थों के प्रेशर को अपनी आवश्यकता के अनुसार कम अथवा ज्यादा कर लिया जा सकता है जैसे घरेलू गैस का रेगुलेटर
- ये भी पढ़ें - वाॅटरप्रूफिंग और डैंपप्रुफिंग में क्या अंतर है?
Types of valves | वाॅल्व के प्रकार
- Gate valve | गेट वाॅल्व
- globe valve | ग्लोब वाॅल्व
- butterfly valve | बटरफ्लाई वाॅल्व
- Ball valve | बॉल वाॅल्व
- plug valve | प्लग वाॅल्व
- pinch ball | पिंच वाॅल्व
- needle valve | नीडल वाॅल्व
- check valve | चेक वाॅल्व
- pressure relief valve | प्रेशर रिलीफ वाॅल्व
Gate valve | गेट वाॅल्व
गेट वाॅल्व (gate valve) का उपयोग, अन्य वाॅल्वो की अपेक्षा सर्वाधिक होता है। गेट वाॅल्व का उपयोग स्टीम (steam), पानी (water), तेल (oil), हवा (air) आदि के प्रवाह में किया जाता है। गेट वाॅल्व को स्लूइस वाल्व (sluice valve) के नाम से जाना जाता है।
गेट वाॅल्व (gate valve) का उपयोग ज़्यादातर बड़े पाइपों के व्यास (2" से बड़ी पाइप लाइनों तक) के साथ किया जाता है।
गेट वाॅल्व (gate valve) का निर्माण आमतौर पर कास्ट आयरन, कास्ट कार्बन स्टील, डक्टाइल आयरन, गनमेटल, स्टेनलेस स्टील, मिश्र धातु स्टील्स और जाली स्टील्स से निर्मित होता है।
ज्यादातर,गेट वाॅल्व (gate valve) को पूरी तरह से खोलने या बंद करने के लिए डिजाइन किया जाता है।
- ये भी पढ़ें - टॉप १० बेस्ट सेनेटरी वेयर ब्रांड्स इन इंडिया
globe valve | ग्लोब वाॅल्व
ग्लोब वाॅल्व ( globe valve), यह एक प्रकार का वाॅल्व है जिसका उपयोग पाइपलाइन में प्रवाह को विनियमित करने के लिए उपयोग किया जाता है।
ग्लोब वाॅल्व को उसके गोलाकार आकृति के लिए नामित किया गया है। ग्लोब वाॅल्व का उपयोग उस स्थान पर किया जाता है जहां पर ज्यादा हाई प्रेशर को कंट्रोल करना होता है। ग्लोब वाॅल्व के द्वारा प्रेशर को बंद अथवा चालू के साथ-साथ कम अथवा ज्यादा भी किया जा सकता है।
ग्लोब वाॅल्व सिस्टम प्रेशर को काफी अच्छे से लिकेज प्रूफ रखता है। ग्लोब वाॅल्व सिस्टम में प्लग एक स्टेंम से जुड़ा होता है। जो मैनुअल वाॅल्वों में हैंडव्हील का उपयोग करके इस स्क्रू क्रिया द्वारा संचालित किया जाता है।
प्लंबिंग में इस प्रकार के वाॅल्वों को स्टॉप वॉल भी कहा जाता है क्योंकि उनके गोलाकार आकार नहीं होता है लेकिन स्टॉप वाॅल्व शब्द उन वाॅल्वों को संदर्भित करता है जिनका उपयोग अन्य तंत्र या डिजाइन होने पर भी प्रभाव को रोकने के लिए किया जाता है।
- ये भी पढ़ें - विभिन्न प्रकार के पाइपों के जॉइंट्स
butterfly valve | बटरफ्लाई वाॅल्व
यह वाॅल्व क्वार्टर टर्न मोशन वाॅल्व होता है बटरफ्लाई वाॅल्वों का उपयोग प्रवाह को बंद और शुरू करने के साथ-साथ कम ज्यादा अथवा आवश्यकतानुसार रेगुलेट करने के लिए किया जाता है।
इस वाॅल्व की बॉडी पतली होने के कारण इसको किसी भी पाइप के बीच में उपयोग कर सकते हैं यह वाॅल्व वजन में हल्के होने के साथ इसको लगाना भी आसान होता है।
- ये भी पढ़ें - गेट वाॅल्व क्या होता है ?
Ball valve | बॉल वाॅल्व
बॉल वाॅल्व एक प्रवाह नियंत्रक उपकरण है जो इसके माध्यम से बहने वाले तरल को नियंत्रित करने के लिए एक खोखले छिद्रित और धूरी वाली गेंद का उपयोग करता है।
यह तब खुलता है जब गेंद का छेद फ्लो इनलेट के अनुरूप होता है और इसे वाॅल्व हैंडल द्वारा 90 डिग्री घुमाया जाता है तो यह बंद हो जाता है जिससे प्रवाह अवरुद्ध हो जाता है।
बॉल वाॅल्व, गेट वाॅल्व से हल्के और छोटी साइज में आते हैं और यह सिस्टम में आसानी से फिट हो जाते हैं।
- ये भी पढ़ें - भारत के 10 सबसे बड़े डैम
plug valve | प्लग वाॅल्व
प्लग वाॅल्व बेलनाकार या शंक्वाकार पतला "पलंग" वाले वाॅल्व होते हैं जिन्हें वाॅल्व के माध्यम से प्रवाह को नियंत्रित करने के लिए वाॅल्व बॉडी के अंदर घुमाया जाता है। प्लग वाॅल्व में एक या एक से अधिक खोखले मार्ग होते हैं जो प्लग के माध्यम से बगल में जाते हैं ताकि वाॅल्व के खुले होने पर प्लग के माध्यम से द्रव प्रवाहित हो सके।
प्लग वाॅल्व सरल और किफायती होते हैं इन वाॅल्व को ऑन ऑफ प्लग की तरह उपयोग किया जाता है इसलिए इनको प्लग वाॅल्व कहा जाता है प्लग वाॅल्व को वैक्यूम, हाई प्रेशर, हाई टेंपरेचर में उपयोग लेते हैं।
- ये भी पढ़ें - लोड बेयरिंग और फ्रेंम स्ट्रक्चर के बीच क्या अंतर है?
pinch ball | पिंच वाॅल्व
पिंच वाॅल्व को कहीं कहीं पर क्लैंप वाॅल्व कहा जाता है। यह लीनियर मोशन वाॅल्व होता है पिंच वाॅल्व के अंदर एक रबर ट्यूब होती है जिसकी सहायता से पिंच में प्रवाह को कंट्रोल किया जाता है।
पिंच वाॅल्व की सहायता से सॉलिड मटेरियल को भी कंट्रोल के लिए उपयोग कर सकते हैं।
- ये भी पढ़ें - टेंडर क्या होता है? | टेंडर के प्रकार
needle valve | नीडल वाॅल्व
नीडल वाॅल्व देखने में ग्लोब वाॅल्व की तरह होता है परंतु नीडल वाॅल्व की डिस्क में कुछ अंतर होता है।
नीडल वाॅल्व का डिस्क बिल्कुल नीडल की तरह पॉइंटेड होता है जिसका उपयोग लगभग उन्हें स्थान पर किया जाता है जहां पर फ्लोट का कंट्रोल बिल्कुल एक्यूरेट चाहिए होता है।
नीडल वाॅल्व का उपयोग तेल, भाप, गैस, हवा आदि को भी कंट्रोल करने के लिए किया जाता है।
- ये भी पढ़ें - OPC और PPC सीमेंट में क्या अंतर है?
check valve | चेक वाॅल्व
चेक वाॅल्व महत्वपूर्ण वाॅल्वो में से एक है यह वाॅल्व सिर्फ एक ही दिशा में पदार्थ को बहने की अनुमति देता है अर्थात यह वाॅल्व एक ही दिशा में प्रेशर को बहने देता है और अगर उसी लाइन से प्रेशर रिटर्न आ जाता है तो यह उसको रोक देता है और वापस पीछे की तरफ प्रेशर फ्लो नहीं होने देता है।
चेक वाॅल्व का उपयोग कई स्थानों में किया जाता है अधिकतर चेक वाॅल्व पंप के आउटलेट की तरफ से लगे हुए दिखेंगे
चेक वाॅल्व की सहायता से पंप को रिटर्न स्लो से बचाया जा सकता है।
ये भी पढ़ें - भारत में स्थित सीमेंट की 10 कंपनीयों की सूची
pressure relief valve | प्रेशर रिलीफ वाॅल्व
प्रेशर रिलीफ वाॅल्व का उपयोग सेफ्टी के उद्देश्य के लिए किया जाता है। इसलिए इस वाॅल्व को सेफ्टी वाॅल्व भी कहा जाता है।
यह ऑटोमेटिक ऑपरेटेड वाॅल्व होता है इस वाॅल्व का उपयोग किसी भी प्रकार के प्रवाह के प्रेशर को ज्यादा होने पर यह वॉल ऑटोमेटिक ओपन हो जाता है और सिस्टम के प्रेशर को बाहर निकाल देता है।
सम्बंधित विषय
- वाॅल्व के प्रकार और उनके कार्य
- गेट वाॅल्व क्या होता है ?
- पाइप क्या होती है | पाइपों के प्रकार
- UPVC , CPVC और PVC पाइपों में क्या अंतर है?
- टॉप १० बेस्ट सेनेटरी वेयर ब्रांड्स इन इंडिया
- विभिन्न प्रकार के पाइपों के जॉइंट्स
- प्लंबिंग के लिए इस्तेमाल होने वाले सामानों की सूची
- प्लंबिंग में इस्तेमाल होने वाले ट्रैप क्या होते हैं और इनके प्रकार और उपयोग क्या है?
अगर आपके पास कोई प्रश्न है, तो निचे Comment करें। यदि आप इस आवेदन को उपयोगी पाते हैं, तो इसे अपने दोस्तों के साथ Share करें।
धन्यवाद।
1 टिप्पणियाँ
this product so good for relavcy site me: https://pedlockvalves.com
जवाब देंहटाएं