Construction hub

Construction hub

How to calculate cutting length of rectangular stirrups | स्टिरप्स की लंबाई को कैसे कैलकुलेट करते हैं।

How to calculate cutting length of rectangular stirrups | स्टिरप्स की लंबाई को कैसे कैलकुलेट करते हैं।


रएंफोर्रसमेंट कंक्रीट स्ट्रक्चर (Reinforcement concrete structures) अर्थात RCC स्ट्रक्चर मैं कुछ कंपोनेंट्स (components) ऐसे होते हैं जैसे बीमॅ कॉलम आदि जिसमें स्टिरप्स (stirrups) का इस्तेमाल करना होता है। stirrups को हम रिंग भी कहते हैं ।काॅलम और बीमॅ में उनके आकार के अनुसार हम अनेक प्रकार के रिंग का इस्तेमाल करते हैं।

How to calculate cutting length of rectangular stirrups
How to calculate cutting length of rectangular stirrups


स्टिरप्स (stirrups) की क्वांटिटी निकालने के लिए या फिर बार बेंडिंग शेड्यूल (bar bending schedule)  बनाने के लिए या फिर स्टिरप्स (stirrups) को कंस्ट्रक्शन साइट पर कटिंग करने के लिए इसकी लंबाई को जानना बहुत जरूरी होता है।


दोस्तों, हमने अपने पिछले आर्टिकल में जाना था कि भवन निर्माण सामग्री के लिए इस्तेमाल होने वाले स्टील बार (steel bar) का वजन (weight) कैसे निकालते हैं आगे बढ़ते हुए, हम इस आर्टिकल में जानेंगे कि कॉलम और बीमॅ के लिए इस्तेमाल होने वाले स्टिरप्स (stirrups) की लंबाई को कैसे कैलकुलेट करते हैं।



यहां पर हम कैलकुलेट करेंगे आयताकार स्टिरप्स ( rectangular stirrups) के लिए इस्तेमाल स्टील की लंबाई 

How to calculate cutting length of rectangular stirrups 


दोस्तों , बताना चाहूंगा कि स्टिरप्स (stirrups) की कटिंग लंबाई को जानने के लिए हमें कुछ महत्वपूर्ण जानकारी को जानना होगा यह इस प्रकार हैं।


 Bend elongation 

bend elongation
bend elongation



Hook length

Hook length
Hook length


Clear cover

Clear cover
Clear cover


Length of stirrups

length of stirrups
length of stirrups


Cutting length of stirrups


How to calculate cutting length of rectangular stirrups
How to calculate cutting length of rectangular stirrups

 a = 230-(2x40)-(2x4)=142 mm

 b = 450-(2x40)-(2x4)=362 mm

= 2 (142+362) + (2X12X8) - (2X3X8 + 3X2X8)

= 1008 + 192 - 96 

 = 1004 mm ≈ 1.104 m

यहां हमें स्टिरप्स के लिए स्टील बार की लंबाई 1.014 मीटर प्राप्त हुई है




सम्बंधित विषय

What is pipe in Hindi What is BOQ in Hindi | What is OPC Cement  What is FAR in Hindi   What is carpet area in Hindi | What is landscape architecture | What is Fly ash Brick & benefits? | What is architecture  | what is concrete mixture  | Construction Management in Hindi  | Construction Material in Hindi | Types of brick in Hindi | What is DPC in Hindi | How to calculate Bricks in Hindi | How calculate weight of Steel |  What is tender in Hindi 

आशा करता हूँ यह पोस्ट आपको जरूर पसंद आया होगा। यदि इसमें कोई त्रुटि रह गयी हो तो उसके लिए मुझे क्षमा करते हुए उस त्रुटि की ओर मेरा ध्यान केंद्रित करवाएं ताकि हम उसमे सुधार कर सकें।आप मेरे फेसबुक पेज कंस्ट्रक्शन हब को फोलो कर सकते हैं।

धन्यवाद।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ