What is timber defects in Hindi | टिंबर के क्या-क्या डिफेक्ट्स होते हैं।
टिंबर एक प्रकार की इमारती लकड़ी होती है जिसका उपयोग लकड़ी से बनने वाली सामग्रियों जैसे खिड़की, दरवाजे, रेलिंग आदि में करते हैं।
ये भी पढ़ें
दोस्तों हमने पिछले आर्टिकल में जाना था कि टिंबर क्या होता है आर्टिकल को आगे बढ़ाते हुए इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि टिंबर में कौन-कौन से डिफेक्ट्स होते हैं यह डिफेक्ट्स कितने प्रकार के होते हैं और इन डिफेक्ट्स में के पीछे क्या कारण होते हैं।
निर्माण सामग्रियों के रूप में लकड़ी में विशेष प्रकार के दोष होते हैं लकड़ियों में यह दोष प्राकृतिक, कवक, कीड़ों अथवा रूपांतरण के दौरान हो सकते हैं लकड़ी में होने वाले इन दोषों के प्रकारों की विस्तार से चर्चा की गई है।
Classification of defects in Timber | Types of Defects in Timber as a Construction Material | टिंबर के दोषों का वर्गीकरण
सामान्य तौर पर, लकड़ी में दोष मुख्य रूप से निम्नलिखित कारणों से होते हैं:
- Natural forces
- Fungi
- During Seasoning
- During conversion
- Insects
ये भी पढ़ें - सिविल इंजीनियरिंग में नौकरी के लिए आवश्यक 10 कौशल
1. Defects in timber due to Natural Forces
Wind cracks
यदि लकड़ी लगातार तेज गति की हवाओं के संपर्क में आती है तो बाहरी सतह सिकुड़ जाती है और बाहरी रूप में दरार बन जाती है जिसे विंड क्रेक्स (Wind Cracks) कहा जाता है।
Shakes | क्रैक्स
इसमें वार्षिक ग्रोथ रिंग के बीच में क्रैक उत्पन्न हो जाते हैं जिसे टिंबर की शेयर स्ट्रैंथ (shear strength ) कम हो जाती है किंतु टिंबर की कंप्रेसिव (compressive ) और टैंसाइल स्ट्रेंथ (tensile strength) पर ज्यादा फर्क नहीं पड़ता है।टिंबर में पड़ने वाली है Shakes ( क्रेक ) भिन्न-भिन्न हो सकती हैं इनके प्रकार यह हैं।
Heart shake
लकड़ी के अंदरूनी हिस्से के सुपुत्र है या अधिक परिपक्व पेड़ों में हार्ट शेक (Heart shake ) पाया जाता है यह केंद्र में बड़े और किनारों की ओर कम हो जाते हैं।Cup shake
इन्हें रिंग शेक भी कहा जाता है यह दरारें वार्षिक ग्रोथ रिंग के सामानांतर विकसित होती हैं। ये वार्षिक रिंग ग्रोथ को थोड़ा विभाजित कर देता है अर्थात वार्षिक ग्रोथ रिंग के बीच सामानांतर विकसित बढ़ी हुई दूरी कप शेक (Cup shake) होती है।Ring shake
जैसा कि हमने कप शेक (Cup shake) के बारे में जाना कि वार्षिक ग्रोथ रिंग के समांतर विकसित बढ़ी हुई दूरी कप शेक (Cup shake) होती है।रिंग शेक के अंतर्गत कप शेक (Cup shake) से वार्षिक रिंग को पूरा घेर लेता है जिस कारण वार्षिक ग्रोथ रिंग के बीच की दूरी बढ़ जाती है।
Star Shake
स्टार शेक (Star Shake) में क्रेक बाहर से अंदर की तरफ होते हैं इनमें बाहरी साइड से बड़े और अंदर की तरफ से छोटे क्रेक होते हैं। स्टार शेक (Star Shake) पेड़ की छाल से लेकर सैपवुड़ तक लकड़ी के बाहर व्यापक दरारें विकसित करते हैं। यह क्रेक अत्यधिक गर्मी या भीषण पाले की क्रिया के कारण स्टार शेक (Star Shake) बनते हैं।Radial Shakes
इस प्रकार के शेक, स्टार शेक (Star Shake) से मिलते-जुलते हैं। किंतु इनमें होने वाले शेख बहुत छोटे-छोटे और ज्यादा होते हैं। इनके होने का कारण लकड़ी की बाहरी सतह का अंदर की लकड़ी की अपेक्षा ज्यादा सुखना होता है।Twisted fibers
जब पेड़ अपनी छोटी उम्र में तेज हवाओं के संपर्क में आता है तो लकड़ी के रेशे मुड़ जाते हैं या झुक जाते हैं इस प्रकार की लकड़ी काटने के लिए उपयुक्त नहीं होती है तो इनका उपयोग डंडे, पोस्ट आदि बनाने के लिए किया जाता है।
Upsets
अपसेट्स (Upsets) लकड़ी का एक दोष है जिसमें तेज हवाओं के चलने या पेड़ों की अनुचित कटाई से लकड़ी के रसों को कुचल दिया जाता है और संकुचित कर दिया जाता है।
Rind galls ( Burls or excrescence )
पेड़ की छाल में असामान्य वृद्धि होती है तो पेड़ में कुछ डिफेक्ट्स होने लगते हैं इनके होने का कारण कम आयु में किसी यंत्र से क्षति या किसी शाखा का कटना हो सकता है।
Burls
पेड़ के विकास के दौरान पेड़ के तने पर असामान्य प्रक्षेपण होते हैं यह मुख्य रूप से पेड़ की कम उम्र में लगने वाले झटके और चोटों के प्रभाव के कारण होते हैं।
Water stain
जब लकड़ी कुछ समय के लिए पानी के संपर्क में रहती है। तो पानी लकड़ी के रंग को खराब कर देता है जिस कारण उसकी सतह पर एक दाग बन जाता है इस दोष को वाटर स्टैंन (Water stains) कहते हैं।
Chemical stain
लकड़ी पर रासायनिक दाग (chemical stain ) किसी भी बाहरी रसायनिक एजेंट जैसे वातावरण में मौजूद गैसों की प्रतिक्रिया आदि की क्रिया से बनता है। इस दोष में दाग क्षेत्र फीका पड़ जाता है।
Deadwood
मृत पेड़ के काटने से प्राप्त लकड़ी वजन में हल्की होती है और वास्तव में खराब हो जाती है इसका रंग लाल और हल्का काला होता है और उसकी ताकत बहुत कम होती है।
Knots
जब पेड़ की शाखा पेड़ से टूट जाती है अर्थात पेड़ से कुछ शाखाएं सूखने पर टूट जाती हैं तो कुछ समय बाद उसी स्थान पर डार्क हार्ड रिंग (dark hard rings) बन जाता है। इसे Knots डिफेक्ट्स बोलते हैं।
Coarse grain
किसी वृक्ष की आयु उसके वार्षिक ग्रोथ रिंग की संख्या से ज्ञात की जा सकती है तीव्र गति से वृद्धि करने वाले वृक्षों के वार्षिक वालयों के बीच का अंतर भी बड़ा होता है इस प्रकार के वृक्षों को कोर्स ग्रेन (Coarse grain) कहा जाता है इससे प्राप्त लकड़ी कम ताकतवर होती है।
Foxiness
जब लकड़ी को उचित वेंटिलेशन के बिना संग्रहित किया जाता है तो लकड़ी के चारों तरफ लाल और पीले धब्बे पड़ जाते हैं इनके होने के कारण उचित वेंटीलेशन की कमी होती है।
Druxiness
ड्रक्सनेस (Druxiness) लकड़ी का दोष है जिसमें लकड़ी की ऊपरी सतह सफेद धब्बे पड़ जाते हैं। यह एक फुंगल अटैक (fungal attack) है। यह धब्बे कवक तक पहुंच प्रदान करेंगे।
Callus
पेड़ का घाव कोमल त्वचा से ढका होता है जिसे कैलश कहते हैं।
2. Defects in timber due to Fungi | Defects due to fungus | फंगस के कारण उत्पन्न डिफेक्ट्स
फंगी प्लांट्स (fungi plants) कुछ इस प्रकार के प्लांट्स होते हैं जो दूसरे पेड़ो से खाना प्राप्त करने के लिए निर्भर रहते हैं। इस प्रकार के प्लांट्स के पास अपना कोई क्लोरोफिल नहीं होता है इस प्रकार के प्लांट्स पैरासाइट प्लांट कहलाते हैं। फंगी प्लांट्स (fungi plants) जिंदा रहने के लिए लकड़ी को खा जाता है जिस कारण लकड़ी खराब और कमजोर हो जाती है।
Fungi timber पर तभी अटैक करेगी जब ये दो condition favorable हो-
- Moisture content का 20℅ से ज्यादा होना।
- Ventilation के लिए air का होना।
फंगी (Fungi) से होने वाले डिफेक्ट्स
- Brown rot
- Dry rot
- White rot
- Wet rot
- Blue stain
3. Defects in Timber During Seasoning
Bow
जब परिवर्तित लकड़ीयों जैसे लकड़ी के तख्ते आदि को लंबे समय के लिए संग्रहीत किया जाता है तो कुछ लकड़ियां के तत्वों की लंबाई एक वक्र की आकृति की तरह घूम जाती है इस प्रकार के दोष को Bow कहते हैं।
Cup
यदि लकड़ी अपनी चौड़ाई में वक्र बनाती है अर्थात लकड़ी चौड़ाई में मुड़ जाती है तो इस दोष को कप (Cup) दोष कहते हैं।
Check
लकड़ी की रिजनिंग के दौरान लकड़ी में दरार निकल जाती है या बन जाती है ये दोष Check दोष कहलाते हैं।
Split
लकड़ी की दरारें जब एक छोर से दूसरे छोर तक फैल जाती है अथवा थोड़ी बड़ी होती है तो यह दोष स्प्लिट (split) दोष होता है।
Twist
जब लकड़ी के टुकड़े में लंबाई के साथ रस्सी की तरह घुमाव आ जाते हैं तो लकड़ी में ट्विस्ट (Twist) दोष होता है।
Honeycombing
सुखाने के दौरान, आंतरिक तनाव के कारण लकड़ी के आंतरिक भाग में हनीकॉम्बिंग की बनावट जैसी विभिन्न रेडियल और गोलाकार दरारें विकसित हो जाती हैं। हनीकॉम्बिंग सबसे खराब सुखाने वाले दोषों में से एक है क्योंकि यह अपरिवर्तनीय है और आमतौर पर लकड़ी के चेहरे को देखकर इसका पता नहीं लगाया जा सकता है।
Collapse
लकड़ी को सुखाने के दौरान लकड़ी के कुछ हिस्से तेजी से सूख जाते हैं जबकि कुछ नहीं लकड़ी का अनुचित सुखाने से संकुचन होता है जिसके परिणामस्वरूप Collapse दोष उत्पन्न हो जाता है।
Case Hardening
केस हार्डेनिंग (Case Hardening ) जो लकड़ी को सुखाने के दौरान होता है केस हार्डेनिंग लकड़ी की सुखाने की प्रक्रिया का एक सामान्य हिस्सा है सुखाते समय लकड़ी की ऊपरी सतह तेजी से सूख जाती है लेकिन आंतरिक भाग नहीं सूखता है तब इस दोष को केस हार्डेनिंग (Case Hardening) के कहते हैं।
warp
जब लकड़ी का एक हिस्सा दूसरे हिस्से की तुलना में तेजी से सूखता है तब सूखने वाला हिस्सा सिकुड़ने लगता है और तनाव का कारण बनता है जिससे लकड़ी का आकार बदल जाता है।
ये भी पढ़ें - भारत में स्थित सीमेंट की 10 कंपनीयों की सूची
4. Defects in Timber During Conversion | रूपांतरण से होने वाले डिफेक्ट्स
लकड़ी का रूपांतरण करते समय जब लकड़ी को अपने अनुसार कास्ट करते हैं तब औजारों द्वारा इस प्रकार के डिफेक्ट्स आ जाते हैं।
Chip mark
जब लकड़ी को मशीन के द्वारा काटा जाता है तो मशीन के द्वारा लकड़ी पर कुछ चिन्ह बन जाते हैं इस प्रकार के चिन्हों को चिप मार्क (Chip mark) कहते हैं।
diagonal grain defects in Timber
लकड़ी के रूपांतर के दौरान लकड़ी काटने वाली आरी का उपयोग किया जाता है। कटाई सही तरीके से नहीं होने पर यह दोष उत्पन्न हो जाता है।
Torn grain
रूपांतरण में कई उपकरणों का उपयोग किया जाता है यदि लकड़ी की तैयार सतह पर कोई उपकरण या औजार गिर जाता है तो छोटे अवसाद का कारण बनता है जिन्हें टोर्न ग्रेन (Torn grain) कहते हैं।
Wane
लकड़ी के लाॅग के किनारे वाले हिस्से में इसकी मूल गोलाकार सतह की वजह से एक तरफ गोलाकार किनारा होता है इस गोल किनारे को Wane कहा जाता है।
ये भी पढ़ें - सीमेंट की गुणवत्ता की जांच कैसे करें?
5. Defects in timber due to Insects | Insects से होने वाले डिफेक्ट्स
1. Beetels- यह टिंबर में एक प्रकार की टनल तैयार कर देते हैं जो कि से सैपवुड तक जाती है यह बीटल लकड़ी को खा जाते हैं जिसको खाने के बाद यह लकड़ी को पाउडर के रूप में परिवर्तित कर देता है।
2. Marine borers- यह भी बीटल की तरह टनल बनाते हैं जिसमें यह रहते हैं लकड़ी पर अटैक के कारण लकड़ी का रंग फीका हो जाता है।
3. Termites- यह समूह बनाकर रहती है जिन्हें दीमक कहा जाता है यह लकड़ी को अंदर से लेकर बाहर तक आ जाती है खाने के बाद या लकड़ी को मिट्टी में बदल देती है।
सम्बंधित विषय
- DPC क्या होता है
- कंस्ट्रक्शन मैनेजमेंट क्या है और उनकी जिम्मेदारियां क्या है?
- फ्लाई ऐश ईंट क्या है और इसकी विशेषताएं क्या है?
- घर बनाने में कितना पैसा खर्च आएगा 2021-22 में
- मैन्युफैक्चर्ड सैंड के फायदे क्या है ?
- रिटेनिंग वॉल क्या है | रिटेनिंग वॉल का उद्देश्य
- रिवेटमेंट वाॅल क्या है और इसके उद्देश्य क्या है ?
- कैविटी वाॅल क्या है | कैविटी वाॅल की क्या उपयोगिता है।
- पैरापेट वाॅल क्या है ?
आशा करता हूँ यह पोस्ट आपको जरूर पसंद आया होगा। यदि इसमें कोई त्रुटि रह गयी हो तो उसके लिए मुझे क्षमा करते हुए उस त्रुटि की ओर मेरा ध्यान केंद्रित करवाएं ताकि हम उसमे सुधार कर सकें।आप मेरे फेसबुक पेज कंस्ट्रक्शन हब को फोलो कर सकते हैं।
धन्यवाद।
0 टिप्पणियाँ