Construction hub

Construction hub

Types of staircase in Hindi | सीढ़ियों के प्रकार

Types of staircase in Hindi | Types of stairs | सीढ़ियों के प्रकार

Types of stairs

सीढ़ियां किसी इमारत या भवन का वह हिस्सा है। जिसके द्वारा हमें एक मंजिल से दूसरी मंजिल तक पहुंचने में सहायता मिलती है। यह किसी भी भवन का बहुत ही महत्वपूर्ण हिस्सा है। विभिन्न प्रकार के भवनों के लिए सीढ़ियों के डिजाइन और आकार अलग-अलग हो सकते हैं।


ये भी पढ़ें 

दोस्तों, इस आर्टिकल में हम सीढ़ियों के विभिन्न प्रकारों के बारे में जानेंगे। सीढ़ियों के प्रकारों को किस प्रकार वर्गीकृत किया गया है।किस प्रकार के डिजाइन का सीढ़ियां ज्यादा अच्छी और भवन के अनुरूप होती है।


सीढ़ियों के प्रकारों को जानने से पहले हम जान लेते हैं की सीढ़ियां क्या होती हैं और सीढ़ी को भवन में बनाने का क्या उद्देश्य होता है।


What is staircase in Hindi | सीढ़ी क्या होती है। 

सीढ़ी भवन का स्ट्रक्चरल (structural) भाग है जो riser, trade, landing और Slab से जुड़ा होता है बिल्डिंग में सीढ़ी का उपयोग एक फ्लोर से दूसरे फ्लोर पर आने जाने के लिए किया जाता है।


ये भी पढ़ें - सिविल इंजीनियरिंग में नौकरी के लिए आवश्यक 10 कौशल

Types of stair in Hindi | सीढ़ियों के प्रकार | सीढ़ी कितने प्रकार की होती है?


  • Straight staircase
  • U-shaped staircase
  • L-Shaped Staircase
  • Winder Staircase
  • Spiral Staircase
  • Cantilever Staircase
  • Curved Staircase


  • Straight staircase

Straight staircase सबसे लोकप्रिय सीढ़ियों में से एक है इसका डिजाइन सरल है। सीधी सीढ़ियां बिना दिशा बदले एक मंजिल से दूसरी मंजिल तक लगातार चलती है। इस प्रकार की सीढ़ियों को सरलता से बनाया जा सकता है गांव में अधिकतर मकानों में सीधी सीढ़ियों का उपयोग किया जाता है।

Straight staircase

सीधी सीढ़ियों में लैंडिंग की आवश्यकता नहीं होती है।


ये भी पढ़ें - विभिन्न रंगों के सेफ्टी हेलमेट का मतलब क्या होता है?


  • U-shaped staircase

U-shaped की सीढ़ियां ज्यादातर residential flats, bungalow apartment ओर institutional इमारतों में देखने को मिलती है। इस प्रकार की सीढ़ी को dog- legged staircase भी कहते हैं।

U-shaped staircase

U-shaped की सीढ़ियों को भवन में आसानी से निर्मित कर सकते हैं इसके निर्माण से जगह की बचत होती है। साथ ही भवन का बाहरी दृश्य आकर्षित बनता है।

U-shaped इस सीढ़ियों में landing area भी होता है जिसका उपयोग किसी भी भारी भरकम सामान को चढ़ाने अथवा चढ़ते समय आराम करने के लिए उपयोग में लाया जा सकता है।


ये भी पढ़ें - पाइप क्या होती है | पाइपों के प्रकार

  • L-Shaped Staircase

भवन में भवन के डिजाइन के अनुसार अगर सीढ़ि को 90 डिग्री पर घुमा कर उसकी दिशा बदल दी जाती है। तब इस प्रकार की सीढ़ि को L-Shaped Staircase कहते हैं। L-Shaped Staircase सीढ़ि में 90 डिग्री के लिए landing की आवश्यकता होती है। 

L-Shaped Staircase

L-Shaped सीढ़ियों के उपयोग से मकान /भवन का view आकर्षक बनता है। परंतु L-Shaped Staircase का निर्माण करना Straight staircase की तुलना में थोड़ा कठिन होता है।

इस प्रकार की सीढ़ियां लगभग भवन के किनारों में उपयोग की जाती है।


ये भी पढ़ें - विभिन्न प्रकार के पाइपों के जॉइंट्स

  • Winder Staircase 

Winder Staircase का डिजाइन L-Shaped सीढ़ियों की तरह होता है। बस Winder Staircase में 90 डिग्री में जुड़े हुए लैंडिंग पर भी स्टेप्स होते हैं इन स्टेप्स को Winder steps कहते हैं। जिस कारण इस प्रकार की सीढ़ी को Winder Staircase कहते हैं।

Winder Staircase

Winder सीढ़ियों का निर्माण करना L-Shaped की सीढ़ियों से कठिन होता है। Winder सीढ़ियां पुराने घरों में देखने को मिलती थी।


ये भी पढ़ें - RCC और PCC में क्या अंतर है ?

  • Spiral Staircase

इस प्रकार जिस सीढ़ियों में  Winder steps लगे होते हैं जो एक पोल के चारों और गोल घूमते हुए पोल से जुड़े होते हैं ये सीढ़ियां ज्यादातर लोहे की बनी होती है।

Spiral Staircase

यह सीढ़ियां ज्यादातर precast होती हैं अर्थात पहले से ही निर्मित होती हैं जिनको आवश्यकता वाले स्थान पर लगा दिया जाता है।


ये भी पढ़ें - लोड बेयरिंग और फ्रेंम स्ट्रक्चर के बीच क्या अंतर है?

  • Curved Staircase

Curved Staircase में भी Winder steps लगे होते हैं किंतु इन्हें पोल की आवश्यकता नहीं होती है।इन सीढ़ियों का डिजाइन Arch की तरह होता है।

Curved Staircase

इस प्रकार की सीढ़ियों का उपयोग बड़े बंगलों में किया जाता है। इन सीढ़ियों का उपयोग भवनों को सुंदर व आकर्षित बनाता है।

ये भी पढ़ें - भारत के टॉप 10 महंगे घर कोन कोन से है |

  • Cantilever Staircase

Cantilever Staircase के स्टेप्स कैंटीलेवर्ड (cantilevered) होते हैं। अर्थात सीढ़ी के स्टेप्स एक सिरे दीवार से जुड़े होते हैं जबकि दूसरे सिरे पर कोई सपोर्ट नहीं होती है।

Cantilever Staircase

इस प्रकार की सीढ़ियों का लागत अन्य की अपेक्षा अधिक होता है।








सम्बंधित विषय

आशा करता हूँ यह पोस्ट आपको जरूर पसंद आया होगा। यदि इसमें कोई त्रुटि रह गयी हो तो उसके लिए मुझे क्षमा करते हुए उस त्रुटि की ओर मेरा ध्यान केंद्रित करवाएं ताकि हम उसमे सुधार कर सकें।आप मेरे फेसबुक पेज कंस्ट्रक्शन हब को फोलो कर सकते हैं।

धन्यवाद।

एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ