Construction hub

Construction hub

घर की दीवारों के लिए पेंट कैसे चुने ?

How to choose paint for the walls of the house | घर की दीवारों के लिए पेंट कैसे चुने ?

How to choose paint for the walls of the house


अपने घर को सुंदर से सजाना किसको पसंद नहीं है किसी नए घर में प्रवेश करने से पहले अक्सर प्लान करते हैं कि घर का लुक कैसा हो और घर की दीवारों पर कौन सा पेंट किया जाए जिससे घर को सुंदर व आकर्षक बनाया जा सके। लेकिन जब घर को सुंदर और आकर्षक बनाने के लिए घर को पेंट करने की बात आती है तब हम सोच में पड़ जाते हैं कि घर में कौन सा पेंट किया जाए जिससे घर सुंदर और आकर्षक लगे जिससे घर की पेटेंट दीवारें सालों साल बढ़िया और मजबूती बनी रहे और साथ ही पेंट करने की लागत आपके बजट के अनुसार हो ।

वैसे तो घर को पेंट करने के लिए बाजार में अनेक प्रकार के पेंट उपलब्ध हैं जिन्हें अलग-अलग कंपनियां बनाती हैं जिनमें से ज्यादातर लोग एशियन पेंट, बरजर पेंट, डुलक्स पेंट, नैरोलैक पेंट आदि पेंट कंपनियों पर अपनी पसंद और भरोसा करते हैं यह कंपनियां बाजार में अपनी दो प्रकार की खूबियों के आधार पर अपना भरोसा बनाए रखती हैं।

  • पहला पेंट का टीका ओपन जैसे durability, washability, antifungal,
  • दूसरा पेंट की चमक जैसे कुदरती चमक (eggshell), हल्की चमक (semi gloss), चमक वाला (high-gloss) निष्क्रिय या बिना चमक के ( matte paint), मखमली चमक (silk


आजकल बाजार में पेंट की कई तरह की खासियत आने लगी है जैसे एंटी बैक्टीरियल, एंटी फंगल, वाटरप्रूफ आदि ये सभी खासियत होने पर पेंट की कीमत में भी इजाफा होता है। दीवारों पर पेंट करने वाले सभी पेंट्स पानी के साथ ही मिलाकर इस्तेमाल किये जाते हैं।


Types of paints according to quality | क्वालिटी के अनुसार पेंट के प्रकार 


  • सफेदी - इसका इस्तेमाल बहुत कम हो चुका है ज्यादातर इसका उपयोग गांव के मकानों पर व्यापक रूप से होता है।
  • Distemper- इसका उपयोग भी गांव आदि में व्यापक रूप से होता है इसमें मामूली सी चमक होती है।Plastic paint | emalsion paints -

  • यह ज्यादा इस्तेमाल होने वाला पेंट है इसमें दो प्रकार की क्वालिटी होती है एक चमक वाली और दूसरी बिना चमक (Matt finish) की।


प्रीमियम एमल्शन- यह भी ज्यादा इस्तेमाल होने वाले पेंट्स में से एक है यह भी अपने दो प्रकार रखता है एक चमक वाला और दूसरा बिना चमक वाला 


लग्जरी एमल्शन- यह भी ज्यादा इस्तेमाल होने वाला पेंट्स है इसकी भी दो क्वालिटी आती है पहला चमक वाली और दूसरा बिना चमक 


Types of paints according to finishing | फिनिशिंग के अनुसार पेंट के प्रकार 


  • मामूली चमक | egg shell
  • हल्की चमक | semi gloss
  • चमक | high gloss
  • चमक सोखने वाली | matte
  • मखमली चमक | silk



सम्बंधित विषय

अगर आपके पास कोई प्रश्न है, तो निचे Comment करें। यदि आप इस आवेदन को उपयोगी पाते हैं, तो इसे अपने दोस्तों के साथ Share करें।

धन्यवाद।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ