Construction hub

Construction hub

On grid , Off grid and Hybrid Solar system in Hindi | ऑन ग्रिड़ , ऑफ ग्रिड़ और हायब्रिड़ सोलर सिस्टम क्या है?

On grid , Off grid and Hybrid Solar system in Hindi | ऑन ग्रिड़ , ऑफ ग्रिड़ और हायब्रिड़ सोलर सिस्टम क्या है?


What is on grid solar system in Hindi |what is on grid solar system | what is off grid solar system in Hindi | what is off grid solar system | What is Hybrid solar system in Hindi | what is Hybrid solar system 

On grid , Off grid and Hybrid Solar system in Hindi


अक्सर हम अपने घरों, आफिस या कारखाने की इमारत में सोलर सिस्टम का उपयोग करते हैं जिसका उद्देश्य बिजली को बचाना या बिजली के बिल को कम करना होता है।

सूर्य की किरणों के द्वारा ऊर्जा उत्पन्न करने के लिए जिन जिन उपकरणों का उपयोग किया जाता है यह सभी उपकरण सोलर सिस्टम कहलाते हैं।

सोलर सिस्टम में अनेक उपकरणों का उपयोग किया जाता है जैसे सोलर प्लेट्स, सोलर इनवर्टर और बैटरी इत्यादि।


सम्बंधित विषय


दोस्तों, यह आर्टिकल सोलर सिस्टम से संबंधित है जिसमें आपको सोलर सिस्टम से संबंधित जानकारी के साथ इनके फायदे (advantages) और नुकसान (disadvantages) पर चर्चा करेंगे। जिसकी सहायता से आप अपने घर, ऑफिस या कारखाने के भवन आदि के लिए उपयुक्त सोलर सिस्टम का चयन आसानी से कर सकेंगे।




जब घर, ऑफिस अथवा कमर्शियल भवन के लिए सोलर सिस्टम को लगाने की सोचते हैं तब मन में चयन से संबंधित प्रश्न आते हैं की कौन सा सोलर सिस्टम लगाना चाहिए? इस प्रश्न का उत्तर जानने के लिए सबसे पहले हम सोलर सिस्टम के प्रकारों पर चर्चा करेंगे।


Types of solar systems | सोलर सिस्टम के प्रकार 

बाजार में तीन प्रकार के सोलर सिस्टम उपलब्ध होते हैं जिनकी कार्यशैली एक- दूसरे से भिन्न होती है यह प्रकार यह है।


On grid solar system | ऑन ग्रिड़ सोलर सिस्टम

Off grid solar system | ऑफ ग्रिड़ सोलर सिस्टम

Hybrid Solar system | हायब्रिड़ सोलर सिस्टम 


उपरोक्त तीन प्रकार के सोलर सिस्टम का उपयोग किया जाता है जिनकी कार्यशैली एक दूसरे से भिन्न है।


What is on grid solar system | what is grid-tied | ऑन ग्रिड़ सोलर सिस्टम क्या है ? 

What is on grid solar system


ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम ( on grid solar system)  तीनों प्रकारों में से प्रथम प्रकार है जिसकों ग्रिड टाइड (grid-tied) के नाम से भी जाना जाता है। 

यह घर, ऑफिस आदि में लगाए जाने वाले अन्य सोलर सिस्टमों में से सबसे सस्ता सिस्टम है।जिसको घरों में आने वाली इलेक्ट्रिकल सप्लाई के साथ जोड़ा जाता है। 

इस सिस्टम में बैटरी ना लगे होने के कारण इसकी कीमत कम हो जाती है। ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम में उपलब्ध इलेक्ट्रिसिटी को पाॅवर ग्रिड में भी भेज सकते हैं।

How work on grid solar system | ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम कैसे काम करता है?

ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम की कार्यशैली अन्य के मुकाबले बिल्कुल आसान है इस सिस्टम के द्वारा पाॅवर बनाने के लिए इलेक्ट्रिसिटी की आवश्यकता होती है अर्थात घर की लाइट जाने पर यह सिस्टम कार्य नहीं करेगा लेकिन इसको लगाने के बाद घर के उपकरणों के लिए उपयुक्त बिजली के अतिरिक्त बिजली (ऊर्जा) को यह पावर ग्रिड को भेज देता है अर्थात एक्स्ट्रा बनने वाली बिजली पावर ग्रिड चली जाती है।

सिस्टम के द्वारा अतिरिक्त बिजली को बिजली कंपनी को उधार दे दिया जाता है। अपने घर के सोलर सिस्टम के द्वारा कम उत्पन्न ऊर्जा वाले समय के दौरान पावर ग्रिड को दी गई उधार बिजली का उपयोग कर सकते हैं। यह प्रक्रिया ऑटोमेटिक होती है।


How work on grid solar system



On grid solar system advantages | ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम के फायदे 

  • ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम अन्य सोलर सिस्टम की तुलना में सबसे सस्ता सोलर सिस्टम है।
  • ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम फॉर अन्य सोलर सिस्टम की तुलना में लगाना आसान है।
  • ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम की सहायता से बिजली बिल में कमी अथवा शून्य भी हो सकता है।

On grid solar system Disadvantages | ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम के नुक़सान

  • ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम को ऑन ग्रिड बिजली के साथ ही उपयोग में किया जा सकता है अर्थात पाॅवर ग्रिड से आने वाली सप्लाई के साथ-साथ ही यह कार्य करता है। दूसरे शब्दों में कहें तो अगर आपके घर में बिजली घर से आने वाली बिजली चली जाती है तो उस समय आप अपने घर के किसी भी उपकरण को नहीं चला पाएंगे। यह सिस्टम तब तक ही कार्य करता है जब तक घर में सप्लाई आती है।

What is off grid solar system | ऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम क्या है।

What is off grid solar system



ऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम का उपयोग अन्य सोलर सिस्टम की तुलना में सबसे अधिक किया जाता है। ऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम का उपयोग उस परिस्थिति में किया जाता है जहां पावर ग्रिड से आने वाली बिजली लगातार नहीं आती या बिजली नहीं होती है।

ऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम, ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम की तुलना में कीमत अधिक होती है क्योंकि ऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम में अन्य उपकरणों के साथ बैटरी का भी इस्तेमाल किया जाता है। जिसका उपयोग बिजली को स्टोर करने में किया जाता है।

How work off grid solar system | ऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम कैसे काम करता है।

How work off grid solar system

ऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम में सोलर प्लेट्स के द्वारा घर में लगे उपकरणों को चलाया जाता है और सिस्टम के द्वारा एक्स्ट्रा परिवर्तित बिजली को बैटरी में स्टोर कर लिया जाता है जिसका उपयोग रात के समय अथवा पाॅवर ग्रिड से आने वाली बिजली की अनुपस्थिति में किया जाता है।

Off grid solar system advantages | ऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम के फायदे 

  • ऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम ( Off grid solar system) की सहायता से बिजली से बिजली घर से आने वाली बिजली की अनुपस्थिति में घर, ऑफिस आदि के उपकरणों को चलाया जा सकता है।
  • ऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम के द्वारा हम बिजली उस स्थान पर उत्पन्न कर सकते हैं जहां पर पाॅवर ग्रिड के द्वारा बिजली नहीं पहुंच सकती है। जिसकी सहायता से 24 × 7 बिजली उत्पन्न की जा सकती है।

Off grid solar system disadvantages | ऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम के नुक़सान

  • ऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम में बैटरी लगी होने के कारण इसकी कीमत ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम से अधिक होती है।
  • ऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम में बैटरी लगी होने के कारण बैटरीयों की मेंटेनेंस पर भी ध्यान देना होता है।
  • ऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम में उपयोग होने वाली बैटरी की औसतन आयु 5 से 6 साल होती है जिसको आपने 5 से 6 साल बाद बदलना पड़ेगा।

What is hybrid solar system | हाइब्रिड सोलर सिस्टम क्या है।

What is hybrid solar system | हाइब्रिड सोलर सिस्टम क्या है।


हाइब्रिड सोलर सिस्टम ( hybrid solar system) अभी तक का सबसे एडवांस सोलर सिस्टम है यह ऑन ग्रिड और ऑफ ग्रिड दोनों सिस्टमों पर आधारित है। सिस्टम की कीमत अधिक होने के कारण इसका इस्तेमाल अन्य की अपेक्षा कम किया जाता है।


Hybrid solar system working in Hindi | हाइब्रिड सोलर सिस्टम कैसे कार्य करता है।

Hybrid solar system working in Hindi

हाइब्रिड सोलर सिस्टम ( hybrid solar system) के द्वारा दिन के समय में घर और ऑफिस के सभी उपकरण सोलर सिस्टम से मिलने वाली बिजली से चलते हैं। इसके साथ सोलर पैनल से बनने वाली अतिरिक्त बिजली से पहले बैटरी को चार्ज किया जाता है। बैटरी चार्ज होने के बाद सोलर सिस्टम से मिलने वाली एक्स्ट्रा बिजली को पावर ग्रिड में भेज दिया जाता है।

पाॅवर ग्रिड को जाने वाली बिजली एक नेट मीटरिंग मीटर से होकर जाती है। जो यह दर्शाता है कि सोलर सिस्टम के द्वारा कितनी बिजली पावर ग्रिड को उधार दी है।

Hybrid solar system advantages | हाइब्रिड सोलर सिस्टम के फायदे

  • हाइब्रिड सोलर सिस्टम की सहायता से हम अपने घर के सभी उपकरणों को उपरोक्त दोनों प्रकारों ऑन ग्रिड और ऑफ ग्रिड के आधार पर भी चला सकते।
  • हाइब्रिड सोलर सिस्टम की सहायता से घर अथवा ऑफिस के बिजली बिल को कम या शून्य कर सकते हैं।
  • हाइब्रिड सोलर सिस्टम के द्वारा भी ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम की तरह पाॅवर ग्रिड को अतिरिक्त बिजली उधार दे सकते हैं।

Hybrid solar system disadvantages | हाइब्रिड सोलर सिस्टम के नुकसान

  • हाइब्रिड सोलर सिस्टम अन्य सोलर सिस्टमों की तुलना में काफी महंगे होते हैं।
  • हाइब्रिड सोलर सिस्टम में भी ऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम की तरह बैटरी का उपयोग किया जाता है जिसको समय-समय पर मेंटेनेंस और कुछ सालों बाद बदलना पड़ता है।














सम्बंधित विषय

अगर आपके पास कोई प्रश्न है, तो निचे Comment करें। यदि आप इस आवेदन को उपयोगी पाते हैं, तो इसे अपने दोस्तों के साथ Share करें।

धन्यवाद।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ