Construction hub

Construction hub

Things to keep in mind while buying solar panels | सोलर पैनल खरीदते समय ध्यान रखने वाली बातें

Things to keep in mind while buying solar panels | सोलर पैनल खरीदते समय ध्यान रखने वाली बातें | Solar panel | solar system | solar panel kharidte samay kin kin baton Ka dhyan rakhna chahie | सोलर पैनल खरीदते समय किन किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।

hings to keep in mind while buying solar panels


What is solar energy | सोलर एनर्जी क्या है ?

सूर्य के द्वारा उत्पन्न ऊर्जा जिसें हम सौर ऊर्जा कहते हैं। यह ऊर्जा सोलर एनर्जी (solar energy) कहलाती है।


सम्बंधित विषय



What is solar system and solar panel | सोलर सिस्टम और सोलर पैनल क्या होते हैं?

What is solar system and solar panel


Solar system | सोलर सिस्टम

सूर्य की किरणों के द्वारा ऊर्जा उत्पन्न करने के लिए जिन जिन उपकरणों का उपयोग किया जाता है। यह सभी उपकरण सोलर सिस्टम कहलातें हैं।

सोलर सिस्टम में अनेक प्रकार के उपकरण होते हैं जैसे सोलर प्लेट्स (सोलर पैनल), सोलर इन्वर्टर, बैटरी इत्यादि।


Solar panel | सोलर पैनल 

अक्सर, सोलर पैनल को आप लगभग सभी कमर्शियल भवनों के ऊपर लगे देख सकते हैं जिसको आप सोलर प्लेट्स भी बोलते हैं। सोलर पैनल को बनाने में छोटे-छोटे सेल्स का उपयोग किया जाता है जो सूर्य की किरणों को इलेक्ट्रिसिटी में रूपांतरित कर देती है।

सोलर प्लेट्स के द्वारा हमें सिर्फ डीसी (DC) करंट प्राप्त होता है जिसके द्वारा हम डीसी (DC) बिजली के उपकरणों जैसे डीसी फैन, लाइट आदि को सीधा डायरेक्ट कनेक्ट कर सकते हैं अर्थात इस्तेमाल कर सकते हैं।

लेकिन हमारे घरों में अधिकतर उपकरण एसी (AC) करंट के द्वारा चलाए जाते हैं इसके लिए हमें सोलर प्लेट्स से प्राप्त डीसी करंट को एसी करंट में परिवर्तित करने के लिए इनवर्टर की आवश्यकता होती है।

इनवर्टर को एक या एक से अधिक बैटरी का उपयोग करने पर आप प्राप्त एनर्जी को एकत्रित कर सकते हैं जिसका उपयोग घर के अन्य एसी करंट के उपकरणों को चलाने के लिए किया जाता है।

अक्सर जानकारी की कमी के कारण होता यह है कि हम सोलर प्लेट्स किसी और कंपनी का और बैटरी किसी और कंपनी का और इनवर्टर किसी और कंपनी का लगवा लेते हैं। लेकिन ऐसी भी कंपनीयां है जो सोलर सिस्टम को चालू करने के लिए अपने सारे उपकरणों का निर्माण करती है जैसे भारत की सबसे प्रसिद्ध कंपनी लुमिनस (luminous) है।

luminous ( लुमिनस) कंपनी का नाम अपनी खास पहचान और अपनी सोलर एनर्जी उपकरणों में प्रसिद्ध कंपनी है।जो सोलर सिस्टम के अतिरिक्त घरों में अनेक उपकरणों का भी निर्माण करती है।जो सोलर सिस्टम के अतिरिक्त घरों में अनेक उपकरणों का भी निर्माण करती है। 

लुमिनस (luminous) कंपनी के सोलर सिस्टम से संबंधित उपकरणों को जानने के लिए आप लुमिनस वेबसाइट पर देख सकते हैं। वेबसाइट पर आप अपने घर और ऑफिस की उपयोगिता के अनुसार आने वाले खर्च की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।


Solar panel buying tips in Hindi | सोलर पैनल खरीदते समय ध्यान रखने वाली बातें।

Solar panel buying tips in Hindi


Types of packaging 

सोलर प्लेट्स को खरीदते समय यह खास ध्यान रखना चाहिए कि प्लेट्स को एक स्थान से दूसरे स्थान तक ले जाने के लिए सही से पैकेजिंग किया गया था या नहीं।


Panel warranty 

जब आप किसी भी कंपनी का सोलर प्लेट्स खरीदते हो तब आपको कुछ साल की वारंटी जरूर मिलती है। यहां हम लुमिनस सोलर प्लेट्स की बात करें तो कंपनी 300 वाॅट से नीचे के सभी प्लेट्स पर 5 साल और 300 वाॅट से ऊपर के पैनल पर 12 साल की वारंटी देती है और साथ ही कंपनी 25 साल की परफॉर्मेंस वारंटी भी देती है।


BIS sticker 

सोलर पैनल की टेस्टिंग से गुजरने के बाद कंपनी इस पर  बीआईएस स्टीकर (BIS sticker) लगा देती है जो यह सिद्ध करता है कि पैनल बेस्ट क्लास सोलर पैनल है।


Aluminium framing 

एक अच्छी कंपनी अपने पैनल का एलुमिनियम का फ्रेम उपलब्ध कराता है जो पैनल को चारों तरफ से मजबूती के साथ साथ धूल और नमी से भी बचाता है।


AAA back seat class 

सोलर प्लेट्स को एक खास प्रकार की सीट में रखा जाता है इस सीट को AAA back seat class कहा जाता है जो पैनल की काली प्लेट्स को मजबूती देने का कार्य करता है यह सीट पैनल की उम्र और एफिशिएंसी को भी बढ़ाने में काफी मददगार होती है।


Anti PID technology 

सोलर प्लेट्स को खरीदते समय ध्यान देना चाहिए कि प्लेट्स में एंटी पीआईडी टेक्नोलॉजी (Anti PID technology)  है या नहीं 

अगर आपका पैनल एंटी पीआईडी टेक्नोलॉजी (Anti PID technology) का नहीं है तो सोलर प्लेट की सारी आउटपुट पावर (out put power) लॉस (loss) में चली जाएगी और यदि आप चाहते हैं कि आपका पैनल ज्यादा से ज्यादा आउटपुट दे तो आप एंटी पीआईडी टेक्नोलॉजी (Anti PID technology) को जरूर ध्यान दें।


Superior EVA encapsulation

EVA का पूरा नाम ethylene vinyl acetate होता है जिसको सोलर सेल और टेंपर्ड ग्लास के बीच होने वाले लांसेस को खत्म करके मजबूती और प्रोटक्शन देने का काम करता है।


IP-67 Rated Solar panel

आपको सोलर पैनल खरीदते समय IP-67 Rated Solar panel  चेक कर लेना है जिसका मतलब यह है कि आपका पैनल वाटरप्रूफ है या नहीं 


High quality anti reflective glasses

सोलर पैनल के ग्लास पर एंटी रिफ्लेक्टिव फिल्म लगी होती है जो गिलास की सतह पर होने वाले परावर्तन को कम कर पैनल के प्रसारण को बेहतर बनाती है।


Grade A solar cells 

आपको पैनल खरीदते समय यह जांच कर लेना है कि आपका पैनल A ग्रेड़ रखता है या नहीं क्योंकि A ग्रेड़ कंपनी की लेटेस्ट टेक्नोलॉजी होती है जो सामान्यतः से 5% ज्यादा पावर उत्पन्न करती है।


Junction box

जंक्शन बॉक्स वह भाग होते हैं जहां सोलर के कनेक्शन को कनेक्ट किया जाता है बॉक्स का भी वाटर प्रूफ होना और सील पैक होना बहुत जरूरी है।


Premium MC4 connectors

अगर आप सही और सुरक्षित कनेक्शन चाहते हैं तो आपके पैनल में पहले से MC4 कनेक्शन होने चाहिए।


Large drainage hole

एक अच्छे सोलर पैनल पर बारिश का पानी निकलने के लिए बड़े छेद दिये होते हैं।



सम्बंधित विषय

आशा करता हूँ यह पोस्ट आपको जरूर पसंद आया होगा। यदि इसमें कोई त्रुटि रह गयी हो तो उसके लिए मुझे क्षमा करते हुए उस त्रुटि की ओर मेरा ध्यान केंद्रित करवाएं ताकि हम उसमे सुधार कर सकें।आप मेरे फेसबुक पेज कंस्ट्रक्शन हब को फोलो कर सकते हैं।

धन्यवाद।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ